Breaking News

रिश्वत लेते नलकूप खंड का वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार, पेंशन-ग्रेच्युटी के नाम पर मांगे थे 10 हजार रुपये

बरेली: बरेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को नलकूप खंड द्वितीय के वरिष्ठ सहायक निर्भय हिंद आजाद को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन में फरीदपुर के निवासी राकेश कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि उनसे पेंशन और ग्रेच्युटी के नाम पर 10 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।

उनकी शिकायत पर जांच कराई गई। आरोप सही निकले। वरिष्ठ सहायक ने राकेश कुमार को बुलाया था। उन्होंने वहां जाने से पहले एंटी करप्शन को सूचित कर दिया। टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिय। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ आम महोत्सव में फिर छाया रटौल आम, पहले तीनों स्थानों पर जमाया कब्जा!

बागपत:  लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव 2025 में एक बार फिर रटौल आम का जलवा ...