Breaking News

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी बढत, सेंसेक्स 111.94 बढ़ा

रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 111.94 अंकों (0.19 फीसदी) की तेजी के साथ 58408.85 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.90 अंकों (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 17406.70 के स्तर पर खुला।

FITCH ने BPCL की TRIPLE B MINUS रेटिंग कायम रखी है। OUTLOOK भी NEGETIVE रखा है। FITCH ने कहा है कि बिडर कंसोर्सियम (BIDDER CONSORTIUMS) को लेकर अनिश्चितता बरकरार है।

शुरुआती कारोबार में 1224 शेयरों में तेजी आई, 510 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 2,005.23 अंक या 3.57 फीसदी बढ़ा था।

निजीकरण में देरी हो सकती है।वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में NUVOCO VISTAS की कमाई तिमाही आधार पर 16 फीसदी घटकर 2203 करोड़ रुपए पर, EBITDA 2 फीसदी घटकर 515 करोड़ रुपए पर और मुनाफा 114 करोड़ रुपए पर रहा है। वहींस मार्जिन सालाना आधार पर 14.6 फीसदी से बढ़कर 23.4 फीसदी पर आ गई है।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...