Breaking News

जावेद-कंगना के कानूनी मामले पर शबाना आजमी का बड़ा खुलासा, कहा- ‘ये आपसी समझौता नहीं था

दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच चल रही एक लंबी कानूनी लड़ाई का अंत पिछले महीने फरवरी में हो चुका है। मुंबई की एक अदालत ने इस पूरे मामले में दोनों के बीच आपसी समझौता कराकर इस पूरे मामले को समाप्त कर दिया। मगर अब इस मामले के निपटारे के लगभग एक महीने बाद जावेद अख्तर की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि यह वास्तव में आपसी समझौता नहीं था।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से होने वाला है ‘सिकंदर’ का टकराव! सलमान खान ने एक्टर को दी बधाई

जावेद-कंगना के कानूनी मामले पर शबाना आजमी का बड़ा खुलासा, कहा- ‘ये आपसी समझौता नहीं था

लिखित माफी मांग रहे थे जावेद

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शबाना आजमी ने बताया, “जावेद अख्तर कंगना रनौत से आर्थिक या मौद्रिक मुआवजे की बजाय लिखित माफी मंगवाना चाहते थे। जीत उनकी और उनके वकील जय भारद्वाज की ही हुई है। मैं हैरान इस बात से हूं कि मीडिया ने इसे ऐसे क्यों दिखाया जैसे ये आपसी समझौता हो। जबकि यह नहीं बताया कि वह लिखित माफी मांग रहे थे और उन्होंने चार साल तक यह केस क्यों लड़ा।”

जावेद ने 2020 में दर्ज कराई थी शिकायत

जावेद अख्तर ने जुलाई 2020 में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गीतकार ने आरोप लगाए थे कि कंगना ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनका नाम घसीटकर उनकी बेदाग छवि को खराब किया है और उसे बदनाम किया है। इसके जवाब में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ आपराधिक धमकी और शील भंग करने का आरोप लगाते हुए क्रॉस-शिकायत दर्ज कराई थी।

कंगना ने मांगी थी बिना शर्त माफी

पिछले महीने फरवरी में मामले के निपटारे के समय कंगना रनौत ने अपनी समझौते वाली रिपोर्ट में कहा था, “19 जुलाई 2020 को एक इंटरव्यू में और उसके बाद जावेद अख्तर को लेकर दिए गए मेरे बयान गलतफहमी का शिकार थे। मैं बिना किसी शर्त के अपने सभी बयानों को वापस लेती हूं और भविष्य में भी ऐसा न करने का वादा करती हूं। मैं जावेद अख्तर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगती हूं, जो हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अनुभवी शख्सियतों में से एक हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग

मार्च के आखिरी रविवार पर घरवालों के साथ ओटीटी पर देखिए ये बेहतरीन फिल्में। इस ...