शाहिद कपूर के लीड रोल और निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म ’बत्ती गुल मीटर चालू’ जब से बन रही है तब से इससे जुड़ी ख़बरें अक्सर सुर्खि़यों में रही हैं।
बिजली के बिल के मुद्दे से जुड़ी इस कहानी की ट्रेलर के रूप में पहली झलक जारी कर दी गई है।
शाहिद कपूर की इस फिल्म का
शाहिद कपूर की इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें ये बताया गया है कि फ्यूज़ड बल्ब से क्रांति नहीं की जा सकती।
उसी से अंदाज़ा लग गया था कि ये फिल्म आम लोगों की उस परेशानी की कहानी है जिसके लिए लोग वर्षों तक संघर्ष करते हैं ।
फिल्म के ट्रेलर में वैसा ही कुछ दिखता है , टिहरी गढ़वाल की इस कहानी में 54 लाख रुपए का बिल आ जाने के बाद कैसे एक परिवार संकट में आता है और कैसे उसके लिए शाहिद कपूर का किरदार वकील बन कर लड़ता है ये फिल्म में दिखाया गया है।
पद्मावत में महारावल रतन सिंह
पद्मावत में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाने के बाद कपूर के ये बदले तेवर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में देखने को मिलेंगे ।
वैसे इस फिल्म में वो फ्यूज़ बल्ब के सहारे एक क्रांति कर रहे हैं , फिल्म में हैदर वाली जोड़ी यानि शाहिद और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं और उनका पहाड़ी बोलचाल का टोन काफ़ी रोचक लग रहा है।