पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ ने शनिवार को देश की ताकतवर सेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बंदूक की नोक पर सत्ता हासिल करने वाले सैन्य शासकों से उलट उनके परिवार के सदस्य कानून का सम्मान करते हैं। संयुक्त जांच दल (जेआईटी) के समक्ष पेश होने के बाद पंजाब के 65 वर्षीय मुख्यमंत्री शाहबाज ने मीडिया के सामने यह टिप्पणी की।
टीम ने हाई प्रोफाइल पनामागेट मामले में उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की। जेआईटी के सामने पेश होने वाले शरीफ परिवार के चैथे सदस्य शाहबाज ने कहा, श्पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एक दिन पहले जेआईटी में पेश हुए और पाकिस्तान के 70 वर्ष के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। आज मैंने भी ऐसा किया।
Tags JIT Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif Shahbaz Sharif
Check Also
भारतीय राजदूत ने हज यात्रियों के लिए सुविधाओं का किया निरीक्षण
सऊदी अरब (Saudi Arabia) में भारतीय राजदूत डॉ सुहेल खान (Indian Ambassador Dr Suhail Khan) ...