Breaking News

सपा : शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम लखनऊ से लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ। कभी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रहे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा Shatrughan Sinha ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। शत्रुघ्न सिन्हा पहले ही कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।

सपा-बसपा गठबंधन ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से

मंगलवार को पूनम सिन्हा ने सपा नेत्री डिम्पल यादव से मुलाकात की और इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। पूनम सिन्हा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद ही सपा-बसपा गठबंधन ने उन्हें लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा कर दी।

पूनम 18 अप्रैल को लखनऊ में नामांकन करेंगी

पूनम सिन्हा महागठबंधन की प्रत्याशी के अताउर पर बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह को टक्कर देंगी। पूनम 18 अप्रैल को लखनऊ में नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है, जबकि वोटिंग 6 मई को होगी।

28 साल से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा

लखनऊ लोकसभा सीट पर पिछले 28 साल से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1991, 1996,1998,1999 और 2004 तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। 2009 में लाल जी टंडन यहां से सांसद बने और फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने भारी मतों से जीत दर्ज किया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...