नई दिल्ली। एनडीए के घटक दल शिवसेना ने गुरुवार को नोटबंदी सहित अन्य मामलों को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना (Shiv Sena) का गठन सिर्फ भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए नहीं हुआ और वह पहले भी अकेले चली थी और आगे भी चल सकती है।
सरकार ने अच्छे काम
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में हिस्सा लेते हुए शिवसेना नेता आनंद राव अड़सुल ने कहा कि सरकार ने अच्छे काम कम किये हैं इसलिए उसे अपनी गलतियां स्वीकार कर लेनी चाहिए,लेकिन दुर्भाग्यवश से ऐसा नहीं हो रहा है।
हम राजग में हैं लेकिन आगे!
आनंद राव ने कहा कि हमारे एक नेता ने कहा है कि शिवसेना सरकार में नहीं बल्कि उस NDA में है जिसे अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, बालासाहेब ठाकरे और प्रमोद महाजन ने बनाया था। अभी हम राजग में हैं लेकिन आगे पता नहीं कि क्या होगा।
राष्ट्रपति को अपने अभिभाषण में नोटबंदी
अड़सुल ने कहा,राष्ट्रपति ने अभिभाषण में नोटबंदी को महत्वपूर्ण कदम बताया जो बिल्कुल गलत है। नोटबंदी का उल्लेख राष्ट्रपति को अपने अभिभाषण में नहीं करना चाहिए था,क्योंकि सरकार के इस कदम से छोटे व्यापारियों, किसानों और मजदूरों को बहुत नुकसान हुआ है।