महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद यूपी में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कल योगी सरकार के मंत्री डा.संजय निषाद और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने दावा किया किया था कि सपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं।
शिवपाल ने राजभर पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह अब जहूराबाद से विधायक नहीं बन पाएंगे। सपा महासचिव ने कहा कि 2024 में पूरा विपक्ष साथ आएगा। मिलकर चुनाव लड़ेगा। महराष्ट्र के घटनाक्रम पर भी शिवपाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार जी को मैं अच्छी तरह जानता हूं। उनके काम का तरीका नेताजी ( स्व.मुलायम सिंह यादव) की तरह ही है। जब-जब संकट आया है वो उभरकर सामने आए हैं। आगे भी आएंगे। चुनाव आएगा तो वह भारी बहुमत से जीत कर आएंगे।
राजभर ने तो यहां तक कह दिया था कि अखिलेश के बहुत सारे विधायक पार्टी से बाहर आना चाहते हैं। इन बयानों में शिवपाल सिंह यादव को भी नाराज बताया गया था। मंगलवार को शिवपाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। शिवपाल ने कहा कि राजभर कभी भी बीजेपी से अलग नहीं हुए। चुनाव आते ही दुकान सजाने लगते हैं।