Breaking News

गद्दाफी का बेटा छः साल बाद रिहा

लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम को 6 साल तक हिरासत में रखने के बाद अब रिहा किया गया है। सैफ अल-इस्लाम को कैद करने वाले विद्रोही धड़े अबु बकर अल सिद्दीक बटालियन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।
विद्रोही धड़े के मुताबिक अल-इस्लाम को शुक्रवार ही रिहा कर दिया गया था, हालांकि इस धड़े ने सैफ की सुरक्षा का हवाला देते हुए यह बताने से इनकार कर दिया है कि वह कहां है। बटालियन ने बताया कि हाल ही में लीबियाई संसद ने देश के पूर्वी हिस्से में कई लोगों को क्षमादान दिया था, जिसके बाद सैफ को रिहा किया गया है।
गद्दाफी के बेटे को बटालियन के लड़ाकों ने साल 2011 में गिरफ्त में लिया था। इसी साल देश में बढ़ते विरोध के बाद गद्दाफी को अपने 40 साल से चली आ रही सत्ता को गंवाना पड़ा था। इस क्रांति ने बाद में गृहयुद्ध का रूप ले लिया। अल-असलम ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से पीएचडी की है। अल-असलम अपने पिता के शासनकाल में युद्धअपराध के आरोप में इंटरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट फॉर क्राइम में अभी भी वांछित है।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...