Breaking News

भारत में 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57%, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

भारत ‘गरीब और बहुत असमानता’ वाला देश है. यहां टॉप 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. यह बात ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ में सामने आई है.

 वैश्विक आय में लगभग आधी गिरावट अमीर देशों में और बाकी कम आय वाले और उभरते देशों में है. इसकी मुख्य वजह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो भारत के प्रभाव की वजह से है.

अर्थशास्त्री और विश्व असमानता लैब के को-डायरेक्टर, लुकास चांसल, अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी, इमैनुएल सैज और गेब्रियल जुकमैन द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टॉप 10 अमीरों की आय देश की कुल आय का 57% है.  1% अमीरों की आय देश की कुल आय के 22% के बराबर है. जबकि निचले स्तर की बात करें, तो 50% आबादी की आय देश की कुल आय का सिर्फ 13% है.

About News Room lko

Check Also

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल का जवाब, एजेंसी पर लगाए मनमानी के आरोप; कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय के हलफनामे का ...