Breaking News

रक्षाबन्धन को दुकानें खोली जायें : बसन्त सिंह बग्गा

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रेम प्रकाश उपाध्याय से मिलकर ज्ञापन सौंपा। श्री बग्गा ने दिये ज्ञापन में लिखा है कि दिनांक 22 अगस्त को रक्षाबन्धन का त्यौहार है। विगत एक वर्ष पूर्व भी देश वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहा था, उसी दौरान रक्षाबन्धन का त्यौहार था, जिला प्रशासन द्वारा त्यौहार के दृष्टिगत मिठाई की दुकानें, बेकरी एवं राखी लगाने वाले दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गयी थी।

वर्तमान समय में भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को लाकडाउन लगाया गया है, लाकडाउन में दुकानें बन्द होने से आमजनमानस को भी अनेकों असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने व्यापारियों का आश्वासन दिया कि उनकी माँगों पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी, जिला युवा अध्यक्ष सत्यांशु दुबे, जिला महामंत्री अनुज त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या, विद्युत डेकोरेटर संघ के अध्यक्ष आशु श्रीवास्तव आदि लोग रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...