Breaking News

कवि सम्मेलन के दौरान लघुकथा ‘रेखाचित्र’ का विमोचन

नई दिल्ली। डीआरडीओ मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी डॉ. जेपी सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमति कल्पना सिंह के संयोजन में एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवी सम्मलेन का शुभारंभ वरिष्ठ गीतकार डॉ. इंद्रजीत सुकुमार के सरस्वती वंदना के साथ हुआ।

Short story Rekhachitra was released during the Poet Conclave

लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन

इस सुअवसर पर उनके ससुर स्व.आर पी सिंह द्वारा रचित लघु कथा संग्रह ‘रेखाचित्र’ का विमोचन उपस्थित कवियों द्वारा किया गया। मुख्यातिथि के रूप में डीआरडीओ में बतौर निर्देशक लाइफ साइंस अधिकारी तैनात आर.बी. श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर

कवि सम्मेलन के दौरान डॉ. चेतन आनंद, वरिष्ठ,डॉ. इन्द्रजीत सुकुमार, जगदीश मीणा, ममता लड़ीवाल, संजय कुमार गिरि, सर्जन शीतल, डॉ. मनोज कामदेव अदि वरिष्ठ कवियों ने शानदार काव्य पाठ कर उपस्थित श्रोताओं की खूब तालिया बटोरीI डॉ. मनोज कामदेव के शानदार मंच संचालन की सभी ने प्रशंसा किया।

About Samar Saleel

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...