Breaking News

सियासी शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं शरद पावर

सियासी शतरंज का एक ऐसा माहिर खिलाड़ी जिन्हें सियासतदां शरद पावर के नाम से जानते है। उन्होंने जाति, धर्म, क्षेत्र की सभी सीमाएं लांघ कर देश की सेवा की है। महाराष्ट्र के किसानों की खुशहाली की क्रांति का बीज बोने वाले शरद पवार की पहचान कृषक नेता के रूप में भी रही है।

महाराष्ट्र ही नही बल्कि देश की राजनीति उनके इर्द गिर्द घूमती ही है। चाहे वो सत्ता में हों या फिर उससे बाहर, लेकिन पवार की पावर पॉलिटिक्स हर पार्टी समझती है। अपनी शर्तो पर जीना आज कल बहुत मुश्किल है और वह भी राजनीति करते हुए।

ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने अपने कामों से इसे संभव बनाया। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षामंत्री एवं कृषि मंत्री रह चुके शरद पवार ने मराठवाड़ा से निकल कर देश की राजनीति को प्रभावित करते रहे हैं।

शाश्वय तिवारी

शाश्वत तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...