हार्वर्ड विश्वविद्यालय Harvard University के शक्तिशाली छात्र निकाय चुनाव में भारतीय मूल की अमेरिकी महिला को अध्यक्ष चुना गया है। 20 वर्षीय श्रुति पलानीअप्पन को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। पलानीअप्पन के परिजन 1992 में चेन्नई से अमेरिका आकर बस गए थे। पलानीअप्पन जुलाई 2016 में फिलाडेल्फिया में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में सबसे युवा प्रतिनिधि थीं।
Harvard University : जूलिया हुएजा बनीं उपाध्यक्ष
अंडरग्रेजुएट काउंसिल चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक उनकी साथी जूलिया हुएजा (20) को उपाध्यक्ष चुना गया है। पलानीअप्पन ने कहा कि वे दोनों पद संभालने के बाद सबसे पहले छात्र निकाय और काउंसिल के बीच संचार को सुधारने पर काम करने की योजना बना रही हैं।
ये भी पढ़ें – Lucknow Festival का थीम होगा अटल संस्कृति,अटल विरासत
उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से शुरुआत में छात्रों के साथ बातचीत करने के तरीके को सही करने की जरूरत है जिसके लिए हमें योजना बनाने की आवश्यकता है। (एजेंसी)