लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के फार्मेसी संकाय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बीच नवागंतुक बीफार्मा प्रथम वर्ष छात्र-छात्राओ का स्वागत किया गया।
👉लखनऊ विश्वविद्यालय के 16 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
कार्यक्रम का शुभारम्भ फार्मेसी संकाय नोडल ऑफिसर प्रोफ़ेसर आकाश वेद द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। फ्रेशर पार्टी के बाद फार्मेसी संकाय नोडल ऑफिसर प्रोफ़ेसर आकाश वेद द्वारा बीफार्मा के प्रगति को मिस फ्रेशर और रितेश को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
फार्मेसी संकाय के नोडल ऑफिसर प्रोफ़ेसर आकाश वेद ने आवाहन किया कि आप सभी ने फार्मेसी कोर्स को अपनाकर अपने आपको देश सेवा के कार्य से जोड़ दिया है तथा ये भी कहा कि फार्मेसी छेत्र मे कॅरियर कि आपार संभावनाएं विद्यमान है।
👉1962 युद्ध के हीरो मेजर शैतान सिंह का स्मारक ‘हटाए जाने पर’ विवाद का पूरा मामला
समारोह में फार्मेसी संकाय शिक्षकगण डॉ जयवीर सिंह, डॉ विकास कुमार चौधरी, नीलकंठ मनी पुजारी, प्रिया आर्या, अंजली सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे एवं छात्र-छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने फार्मेसी संकाय नोडल ऑफिसर, अध्यापकों तथा सभी छात्र-छात्राओ को उनके प्रसार के लिए बधाई दी।