खूबसूरत दिखने के लिए कर आदमी कुछ भी करने को तैयार हता है। चेहरे पर ग्लो व फ्रेशनेश बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इनके प्रयोग से धीरे धीरे चेहरे की रंगत बेजान होने लगती है। चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं व इसकी चमक भी खोती रहती है। अपने चेहरे को बेदाग व फ्रेश बनाए रखने के लिए कुछ सरल ब्यूटी टिप्स अपनाने की आवश्यकता होती है। हालांकि चेहरे के साथ साथ शरीर की खूबसूरती भी बहुत महत्वपूर्ण है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सरल टिप्स के बारे में जिनके प्रयोग से आप हर वक्त सदाबहार दिखेंगे।
आंखों की लाइट के लिए
चेहरे पर सबसे खूबसूरत आंखें होती हैं। इसलिए इनकी देखभाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आंखों की लाइट बढ़ाने के लिए प्रतिदिन एक ग्लास गाजर का जूस पीएं। इससे आपकी आंखों में होने वाली परेशानियां बहुत ज्यादा हद तक कम होंगी।
खूबसूरत स्किन के लिए
स्कीन की खूबसूरती क बनाए रखने के लिए शहद व दही का प्रयोग करें। इन दोनों को एक बर्तन में मिलाएं। इस मिलावट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा अच्छे से धो लें। चेहरे पर ग्लो साफ नजर आएगा।
मुलायम होंठों के लिए
चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ होंठों की खूबसूरती भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए धनिया पत्ती को पीसकर होंठों पर हल्के हाथों से मालिश करें। इससे होंठ गुलाबी होते हैं।
नाखून व एड़ियों की सफाई
नाखून व एड़ियों की साफ सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए नींबू के छिलकों पर थोड़ी चीनी डालकर नाखूनों या एड़ियों पर रगड़ें। इससे स्कीन का कालापन जल्दी मिटता है व गंदगी भी भागती है।
झुर्रियों से पाएं छुटाकार
चेहरे में होने वाली झुर्रियां कम करने के लिए मूली का रस लगाएं। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। इसमें थोड़ी सी दही भी मिक्स की जा सकती है।
घने व लंबे आई लैशेज के लिए
घने व लंबे आई लैशेज के लिए रोज रात को कैस्टर तेल की एक पतली कोट आंखों पर लगाएं। इससे पलकें सुंदर दिखेंगी।
सन बर्न दूर करने के लिए
अगर आपकी बॉडी पर सन बर्न हो गया है तो खीरे के रस में आधा टी स्पून ग्लिसरीन और आधा टी स्पून गुलाबजल मिलाकर सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं। जल्द ही प्रभाव नजर आएगा।