Breaking News

से आने वाली बदबू से यदि आप भी है परेशान तो अपनाए यह सरल टिप्स

सोने से पहले कुल्ला (Rinse before bedtime): आधा चम्मच नमक आधे गिलास पानी में मिलाकर कुल्ला करें. पानी में नींबू का रस मिलाकर भी कुल्ला कर सकते हैं.


पर्याप्त पानी पीएं (Drink enough water): पानी ज्यादा पीएं. हमारे मुंह में पानी या लार की कमी से बैक्टीरिया मुंह में पनपते हैं. पानी पीने से मुंह में लार बढ़ती है, जिससे ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ता है  मुंह में बैक्टीरिया नहीं पनपते.
इन्हें चबाने पर होगा फायदा
रात में भोजन के बाद सूरजमुखी के बीज या पुदीने की पत्तियां चबाएं. अमरूद की पत्तियां भी चबा सकते हंै.
विटामिन-सी डाइट लें: सिट्रस एसिड युक्त फल मुंह में बैक्टीरिया पनपने से रोकते हैं. चेरी, स्ट्रॉबेरी, नींबू, संतरा आदि खा सकते हैं.
दही लाभकारी (Yogurt beneficial) : दही खाने से सल्फाइट पदार्थ कम बनता है जिससे सांस की बदबू दूर होती है. बिना चीनी वाला दही फायदेमंद है. चीनी से बैक्टीरिया बढ़ते हैं.
हेलिटोसिस रोग
हेलिटोसिस यानी सांस की बदबू, बैक्टीरिया  भोजन से मिलकर प्रारम्भ होती है. दांत, जीभ  मसूढ़ों की सफाई नियमित करें. क्योंकि मुंह से दुर्गंध आने की एक वजह यह भी है.

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...