Breaking News

महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे की ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार का फ्लोर टेस्ट जारी

महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार का फ्लोर टेस्ट जारी है। इसकी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह सेशन नियमों के हिसाब से नहीं चल रहा है क्योंकि वंदे मातरम से इसकी शुरुआत नहीं हुई। इस पर प्रोटेम स्पीकर दिलीप पाटिल ने कहा कि राज्यपाल ने इस सेशन की इजाजत दी है इसलिए यह नियमों के हिसाब से है। आपकी आपत्ति खारिज होती है।

LIVE:

– ओपन वोटिंग जारी, विधायकों से अपने स्थान पर खड़े होकर नाम और क्रमांक बोलकर बैठने को कहा गया।

– सभागृह के सभी दरवाजे बंद करने का आदेश

– भाजपा सदस्यों ने किया वॉकआउट

– प्रोटेम स्पीकर ने विधायकों से अपनी जगह बैठने को कहा

– महा विकास अघाड़ी ने किया प्रस्ताव का समर्थन

– कांग्रेस नेता अशोेक चव्हाण ने रखा विश्वास प्रस्ताव

– प्रोटेम स्पीकर बदले जाने को लेकर सदन में भाजपा का हंगामा

– देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज तक महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर ना चुना जाए।

170 से ज्यादा विधायकों के साथ का दावा

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि उनके साथ 170 से ज्यादा विधायक हैं। माना जा रहा है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), कांग्रेस के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे), सीपीआई-एम, किसान और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्लूपी), बहुजन विकास अघाड़ी, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के विधायक भी उद्धव सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।

छोटे दलों के साथ आने से महा विकास अघाड़ी को समर्थन करने वाले विधायकों का आंकड़ा 171 तक पहुंच गया है। इसमें शिवसेना के 56, एनसीपी के 54, कांग्रेस के 44, सपा के 2, स्वाभिमानी शेतकारी के एक, बहुजन विकास अघाड़ी के 3 और निर्दलीय 8 विधायक हैं. इसके अलावा एमएनएस, पीडब्लूपी और सीपीआई के एक-एक विधायक भी उद्धव सरकार को वोट देंगे। हालांकि, स्पीकर वोट नहीं कर पाएगा. इसलिए सरकार के पक्ष 170 वोट पड़ सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

अम्बेडकर जयंती पर साकेत महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

अयोध्या। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव ...