Breaking News

साइना नेहवाल ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली जीत

 साइना नेहवाल ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (French Open) के पहले दौर में मिली जीत के बाद दूसरे दौर में स्थान बना ली है किदांबी श्रीकांत  (Kidambi Srikanth), पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap)  समीर वर्मा (Sameer Verma) को हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा पीवी सिंधु पहले ही दौर में बाहर हो चुकी हैं आठवीं सीड साइना ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग की चेयून एनगेन यी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 23-21, 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पहले गेम में 11-14 से पीछे थीं इसके बाद उन्होंने 18-18 से बराबरी हासिल कर ली  फिर 23-21 से पहला गेम जीत लिया दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन साइना ने अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाते हुए 21-17 से गेम  मैच जीतकर दूसरे दौर में स्थान बना ली दूसरे दौर में साइना का डेनमार्क की लाइन होजमार्क से होगा

पुरुष सिंगल्स में पारुपल्ली कश्यप को संसार के नौवें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एन जी का लोंग एंगस के हाथों 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी संसार के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत भी अपने पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सके उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में संसार के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ताइवान के चाउ तिएन चेन से पराजय झेलनी पड़ी श्रीकांत ने चेन को पहले गेम में 21-15 से मात दी लेकिन अगले दो गेम वह 21-7, 21-14 से पराजय गए

समीर को संसार के 13वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता निशिमोटो के विरूद्ध पराजय का सामना करना पड़ा निशिमोटो ने एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 20-22 21-18, 21-18 से शिकस्त दी पुरुष सिंगल्स में अब शुभांकर डे के रूप एकमात्र भारतीय बची हैं शुभांकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से भिड़ेंगे

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...