Breaking News

Skin Care: भूल से भी त्वचा पर ये चिजें ना करें उपयोग…

बाजार में सौंदर्य उत्पादों की कमी नहीं है, हर त्वचा की समस्या के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट बाजार में मौजूद होते हैं। हर कोई किसी ना किसी त्वचा संबंधी समस्या से परेशान है लेकिन क्या आप जानते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उत्पाद जो त्वचा के लिए नुकसानदेह हैं-

  • चेहरे की त्वचा बहुत सेंसेटिव होती है इसीलिए साबुन से धोने से बचना चाहिए। आप चाहे तो फेशवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्‍वचा को शुष्क नहीं करता।.
  • हेयर स्प्रे यूं तो आपके बालों को सेट करके स्टाइलिश बना देता है लेकिन ये आपकी स्काल्प की त्वचा के लिए हानिकारक है। हेयर स्प्रे में अल्कोहल होता है। यह आपके चेहरे की नमी को छीन लेता है और इससे त्वचा पर मुंहासे, ड्राईनेस और जलन हो सकती है।
  • आमतौर पर त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए लोग बॉडी लोशन लगाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी ये त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर सकता है, जिससे त्वचा की विभिन्न समस्याएं होती हैं।
  • सर्द मौसम में गर्म पानी से नहाने का मजा हर किसी को आता है लेकिन क्या आप जानते हैं अधिक गर्म पानी आपकी त्वचा की नमी को छीन लेता है और इससे आपकी त्वचा और भी अधिक सीबम का उत्पादन करती है और इस प्रकार त्वचा पर मुंहासे हो जाते हैं।
  • नेल पेंट में एलर्जेनिक तत्व जैसे फॉर्मलाडिहाइड और एसीटेट होते हैं जो आपकी नाखून और उसके आसपास की त्वचा को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा नेल पेंट रिमूवर का उपयोग भी नाखूनों के लिए हानिकारक है।
  • शैंपू बेशक बालों को साफ करते हैं लेकिन शैम्पू आपकी त्वचा को रूखा और परतदार बना सकता है इसलिए जब आप शैम्पू के साथ अपने बालों को धो रहे हैं तो उसमें अधिक मात्रा में पानी मिलाएं, ताकि स्कॉल्प की त्वचा को अधिक नुकसान ना हो।
  • हेयर डाई में हानिकारक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • इसी तरह डिओडोरेंट भी त्वचा के छिद्रों को रोक सकता है, जिससे त्वचा की विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...