Breaking News

दुनियाभर में अबतक कोरोना केस की संख्या पहुंची 21 करोड़ 70 लाख के पार, इन देशों में मचा हाहाकार

दुनिया में कोरोना महामारी को आए दो साल होने वाले हैं और आज भी कई देशों में इसका कहर देखने को मिल रहा है।  वैश्विक कोरोना वायरस केसलोड अब 217 मिलियन से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि मौतें 4.50 मिलियन से अधिक हो गई हैं और अब तक दुनिया में टीकाकरण 5.23 बिलियन से अधिक हो गया है।

अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 39,048,678 और 638,676 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 27 लाख 37 हजार 939 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

3 मिलियन (30 लाख) से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (20,752,281), फ्रांस (6,834,834), रूस (6,803,323), यूके (6,789,189), तुर्की (6,366,408), अर्जेंटीना (5,178,889), कोलंबिया (4,907,264), ईरान (4,960,744), स्पेन (4,847,298), इटली (4,534,499) , इंडोनेशिया (4,079,267), जर्मनी (3,947,035) और मेक्सिको (3,335,700) हैं।

About News Room lko

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...