Breaking News

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

• परिक्रमा करने वालों के लिए निःशुल्क दवाओं का हुआ वितरण एवं जलपान कराने के लिए गयी व्यवस्था, विश्राम शिविर भी लगाये।

अयोध्या। श्री सेवा संस्थान अयोध्या की ओर से चौदह कोसी परिक्रमा में स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के निकट चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर नि:शुल्क दवा वितरण एवं विश्राम शिविर लगाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भड़ा भक्तमाल के श्री श्री 108 श्री अवधेशदास महाराज और महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने किया।

👉नर सेवा नारायण सेवा: कारसेवक पुरम व मणिराम दास छावनी में परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को वितरण किया गया प्रसाद व भोजन

विशिष्ठ अतिथि संस्थान के संस्थापक आशुतोषानंद त्रिपाठी और उपाध्यक्ष महंत अवधेश दास महाराज एवं संस्थान के संरक्षक शैलेंद्र मणि पांडेय के रूप में उपस्थित रहे। 24 घंटे तक चले शिविर में करीब 20 हजार से अधिक परिक्रमार्थियों की सेवा की गई।

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

अवधेशदास महाराज ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी भक्ती है, नर सेवा से ही नारायण मिलते है। अयोध्या वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक एकादशी को अयोध्या के सभी साधू संत, गृहस्थ, पंचकोसी परिक्रमा अवश्य करें। राम की नगरी विश्व की सबसे आध्यात्मिक नगरी है। ऐसे में यहां भक्ति पूर्ण माहौल बनाना हम सभी को नैतिक धर्म है।

उन्होंने श्री सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद करते हुए कहा कि भड़ा भक्तमाल श्री सेवा संस्थान के साथ मिलकर जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएगा। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जन कल्याण की भावना ही सबसे बड़ी तपस्या है। संस्थान का प्रयास सराहनीय है। संस्थान के संस्थापक आशुतोषानंद त्रिपाठी ने और पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

👉क्या कोरोना वैक्सीन लेने से सच में हुई थी लोगों की मौत? ICMR ने रिसर्च में किया बड़ा खुलासा

महासचिव ओंकार पांडेय ने कहा कि शिविर में इस बार करीब 20 हजार श्रद्धालुओं की सेवा की गई है। संस्थान की ओर से सातवीं बार स्वास्थ्य और सेवा शिविर आयोजित किया गया था। इस दौरान संस्थान के सचिव बृजेंद्र श्रीवास्वत, विनय पांडेय, संजय कृष्ण श्रीवास्वत,राजेश वर्मा, गोपाल कृष्ण, मदन सिंह, शिव शंकर सिंह, रवि नारायण मिश्र, आलोक त्रिपाठी, यशोदा सिंह, रणज्जय शास्त्री, धर्मवीर द्विवेदी, पार्षद अंकित त्रिपाठी, राष्यपति पुरस्कृत श्री ओंम प्रकाश ब्रह्मचारी, डॉ रोहित मिश्रा, डॉ प्राणेश त्रिपाठी, धर्मदास, अवधेश तिवारी, मनोज शुक्ला, भगवती प्रसाद, हरि प्रसाद पांडेय, भागवत प्रसाद ऐडोवकेट, बद्रीप्रसाद पांडेय और सुनैना समेत सौकड़ों लोग मौजूद रहे।

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में आचार्य चाणक्य के जन्मदिन कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी पर 14 कोसी परिक्रमा सूरजकुंड दर्शन नगर में सेवा कैंप लगाकर भारी संख्या में परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं की सेवा की गई कैंप की शुरुआत अयोध्या के लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह ने आचार्य चाणक्य एवं भगवान परशुराम की मूर्ति पर पुष्प चढ़कर पूजा करके किया।

👉परिक्रमा करने वाले श्री राम भक्तों के सहायतार्थ लगाया गया है दवा कैंप, निवर्तमान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया शुभारंभ 

अधिवक्ता संघ फैजाबाद अयोध्या के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, महामंत्री विपिन कुमार मिश्र, कार्यकारणी सदस्य योगेश पांडे, रणधीर पान्डेय का अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में आचार्य चाणक्य के जन्मदिन पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत सूर्य कुंड दर्शन नगर पर परिक्रमा कैम्प मे किया गया।

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परशुराम सेवा ट्रस्ट डॉ आरडी पांडे, जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण दुबे उर्फ रज्जू दुबे, जिला महामंत्री लषणधर त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष कोषाध्यक्ष बाबूराम पांडे, जिला लेखा परीक्षाक पंडित उमाशंकर तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रयागदत्त तिवारी, जिला संगठन मंत्री विक्रमाजीत तिवारी, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य धर्मेंद्र पांडे एडवोकेट, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ प्रदीप दुबे उर्फ बंगाली दुबे, बाबा अमरनाथ पांडे, करूणा निधान तिवारी, गोपाल तिवारी, हर्षित तिवारी, परमानंद पाठक, नगर अध्यक्ष अयोध्या राधेश्याम पांडे, अध्यक्ष मया राम चरित्र पांडे, अध्यक्ष पूरा विनोद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बीकापुर देवी प्रसाद दुबे, जिला कार्यकारिणी सदस्य राम सुरेंद्र दुबे, अध्यक्ष तारुन पंडित रामचरित्र तिवारी, दिनेश मिश्रा, राजेंद्र पाठक, डॉ दिनेश कांत पांडे, प्रदीप दुबे उर्फ बंगाली दुबे, ज्वाला प्रसाद दुबे, दिनेश मिश्रा, लालमणि तिवारी, चंद्रप्रकाश दुबे, श्वेत पांडे, ओमप्रकाश पाठक, श्रीकांत पाठक, ऋषिकांत पाठक, समरजीत मिश्रा उर्फ दादू, योगेंद्र दुबे, एडवोकेट आनंत तिवारी, शिवांश त्रिपाठी, नान्य त्रिपाठी, कंचन तिवारी, आशीष मिश्रा, डॉक्टर रंजीत सिंह ने कैंप में दवा वितरण कर परिक्रमार्थियों की सेवा किया राधेश्याम सिंह रामजीत मल्लू धुरिया आदि भारी संख्या ने श्रद्धालु की सेवा किया और कैम्प मे उपस्थित रहे।

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने चौदह कोसी परिक्रमा पथ का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न सेवा समितियां द्वारा लगाए गए पंडालों में पहुंचकर परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं की सेवा की। विधायक अयोध्या ने केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए प्राथमिक चिकित्सा कैंप में पहुंच कर श्रद्धालुओं की सेवा की।

उसके बाद सिंधी समाज अयोध्या के द्वारा लगाए गए पंडाल में आयोजित भंडारा में शरीक होकर भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया। इसी कड़ी में श्री अग्रवाल सभा व श्री अग्रवाल महिला सभा के द्वारा लगाए गए पंडाल में परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं के बीच भंडारा प्रसाद का वितरण किया।

चौदह कोसी परिक्रमा में श्रध्दालुओं के लिए समाजसेवियों ने जगह जगह लगाया निःशुल्क कैंप

परिक्रमा पथ के भ्रमण के दौरान मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, सम्मान फाउंडेशन, अनेक एनजीओ व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए कैंपों में पहुंचकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया व श्रद्धालुओं का कुशल छेम पूछा। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, केशव बिगुलर, हरीभजन गौड़, गगन जयसवाल, शोभित कपूर, दीपक अग्रवाल, उत्तम बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

नगर के समाजसेवी प्रतीक भज्जा ने परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मनचंदा आई हास्पिटल के बगल आयुर्वेदिक दवाओं का कैंप लगाया। जहां परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को दवा वितरित की जाती रही। वह अपने सहयोगियों के साथ लगे रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...