Breaking News

अच्छा व्यवहार करने वालों को समाज कभी नहीं भूलता: मुकेश प्रताप

औरैया। अपने व्यवहार से लोगों के दिलों में एक अलग स्थान बनाने वाले बिधूना कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर सुरेशचंद्र मिश्र का आज पुलिस सेवा में आखरी दिन था। मृदुभाषी और सबके चहेते श्री मिश्र को विदाई देने वालों का क्रम दिनभर कोतवाली परिसर में चलत रहा।

सेवानिवृत्त हेड मोहर्रिर सुरेशचंद्र मिश्र की विदाई कार्यक्रम के दौरान बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप, कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला, क्राईम इंस्पेक्टर गम्भीर सिंह समेत समस्त पुलिसकर्मियों मौजूद रहे।

सभी ने उनके व्यवहार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि श्री मिश्र का सभी पुलिसकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रहा है। यही वजह है कि उनका सभी के साथ मधुर व्यवहार हमेशा उनकी याद दिलाता रहेगा।

क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप ने कहा कि नौकरी मिलना और उसके बाद सेवानिवृत्त होना जीवन का सबसे बड़ा पहलू है। लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान बगैर किसी आरोप के सबके साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए पदमुक्त हो जाना गर्व की बात है। अच्छे लोगों की समाज के हर क्षेत्र में जरूरत है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...