पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को दोषी ठहराए गए और उन पर क्रिकेट के सभी प्रारुपों में खेलने पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष रिटायर न्यायाधीश फजले मिरान चौहान ने अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी सहिंता की दो धाराओं के उल्लंघन का दोषी ठहराया।
अकमल पर लगे प्रतिबंध की जानकारी पीसीबी ने सोशल मीडिया पर दी। पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले को लेकर अकमल पर आरोप लगाए थे और बोर्ड ने इस मामले को अनुशासन समिति को भेजा था।
29 वर्षीय अकमल को गत 20 फरवरी को अस्थायी रुप से निलंबित किया गया था। उमर अकमल ने दावा किया था कि वो इस मामले में निर्दोष हैं। उन्होंने कहा था कि वो पार्टियों में कई लोगों से बातचीत करते हैं, कई लोग उनके साथ तस्वीरें लेते हैं लेकिन वो सभी को निजी तौर पर नहीं जानते।