Breaking News

BlackBuck Case : सलमान के जेल जाने से खुश है ये एक्ट्रेस,दे डाला वीडियो मैसेज

कल BlackBuck Case में सजा होने के बाद सलमान खान के लाखों-करोडो चाहने वाले दुखी हो गए। लेकिन ऐसे में एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसने इस पर ख़ुशी जताते हुए कल एक मैसेज डालने के साथ आज वीडियो मैसेज भी पोस्ट कर दिया।

जानें कौन खुश है BlackBuck Case में सलमान को सजा होने से

वैसे तो बहुत से लोग सलमान के जेल जाने से दुखी है लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जो इस बात से खुश होकर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपना मैसेज दे डाला है। उन्होंने कल एक मैसेज पोस्ट किया था ,पर आज के वीडियो मैसेज के बाद ये खबर और भी फ़ैल गयी।

सोफिया हयात ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा कि, ‘आखिर में आपके कर्मों का फल मिलता ही है। ज्यादातर लोग सलमान के विरोध में कुछ भी कहने से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका फिल्म जगत में नियंत्रण है, लेकिन मैं बोलने से नहीं डरती। सलमान ने जो किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा। धरती के लिए जानवर भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन सलमान खान ने सिर्फ अपने बारे में सोचा।

https://www.instagram.com/p/BhMo5MoF-0S/?hl=en&taken-by=sofiahayat

आगे लिखते हुए सोफ़िया ने कहा ,

“आज भारतीय कानून ने साबित कर दिया कि आप चाहे जो भी हो लेकिन कानून से बच नहीं सकते।”

सोफिया ने आखिर में लिखा,

“आज मैं कह सकती हूं कि “हिंदुस्तान जिंदाबाद। “

https://www.instagram.com/p/BhOVrgolHvO/

About Samar Saleel

Check Also

‘लुटेरा’ के खराब प्रदर्शन से परेशान थे रणवीर सिंह! गुलशन देवैया ने किया खुलासा

गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) का नाम बॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में शुमार है। जिन्होंने ...