Breaking News

कोहरे को देखते हुए कुछ गाड़ियों का किया निरस्तीकरण

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण नियमानुसार किया जायेगा।

नए साल में योगी, फडणवीस, हेमंत बिस्वा की बढ़ेगी लोकप्रियता, इन ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी

कोहरे को देखते हुए कुछ गाड़ियों का किया निरस्तीकरण

इन गाड़ियों का हुआ निरस्तीकरण

  • गोरखपुर से 30 दिसम्बर 2024 से 1 मार्च 2025 तक चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोंडा से 1 जनवरी 2025 से 3 मार्च, 2025 तक चलने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोंडा से 31 दिसम्बर 2024 से 2 मार्च 2025 तक चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीतापुर से 31 दिसम्बर, 2024 से 2 मार्च 2025 तक चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सीतापुर से 31 दिसम्बर, 2024 से 2 मार्च 2025 तक चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • शाहजहांपुर से 31 दिसम्बर, 2024 से 2 मार्च 2025 तक चलने वाली 05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

रायबोझा-नानपारा स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग ब्लॉक के चलते शार्ट टर्मिनेशन 02 जनवरी 2025 तक बढाया गया

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेल खंड पर 24 अक्टूबर 2024 से एलसी-65 पर एलएचएस के निर्माण कार्य हेतु इंजीनियरिंग ब्लॉक होने के कारण 60 दिनों के लिए रायबोझा-नानपारा स्टेशनों के मध्य गाड़ियों का आवागमन बंद किया गया था, जो कि अब 02 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उक्त इंजीनियरिंग ब्लॉक होने के कारण कुछ ट्रेनों का रायबोझा स्टेशन पर पूर्व की भांति शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन होगा। जो इस प्रकार है।

  • सवारी गाड़ी संख्या 05356 (मैलानी-नानपारा) एवं 05362 (मैलानी-नानपारा)              
  • सवारी गाड़ी संख्या 05355 (नानपारा-मैलानी) एवं 05361 (नानपारा-मैलानी)।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

‘शोध पत्र कैसे लिखें’ विषय पर चार दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

लखनऊ। भारतीय शिक्षा शोध संस्थान, (Indian Institute of Education Research) सरस्वती कुंज, निराला नगर, लखनऊ ...