Breaking News

गंभीर बीमार पत्रकार के उपचार हेतु पुत्र ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

औरैया। जिले के कस्बा अछल्दा में निवासी समाजसेवी व पत्रकार का हीमोग्लोबिन कम होने के चलते गंभीर रूप से बीमार होने के कारण उनके पत्रकार पुत्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किसी विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। पत्रकार व समाजसेवी प्रेमकृष्ण पोरवाल (63) कुछ दिनों पूर्व अचानक गिर गये थे जिस पर परिजनों ने उन्हें मेडिकल कालेज सैंफई में उपचार हेतु भर्ती कराया था आराम मिलने पर वह घर आ गये थे। जबकि पूर्व में फालिस मार जाने के कारण उनका उपचार कानपुर स्थित रीजेंसी हॉस्पिटल से चल रहा था। मगर कोरोना संक्रमण के चलते वह उपचार हेतु कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं और वर्तमान में घर पर ही हैं।

उनके पुत्र एवं पत्रकार घनश्याम कृष्ण ने रविवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को पत्र लिखकर अपने पिता समाजसेवी/पत्रकार प्रेमकृष्ण पोरवाल के उपचार हेतु विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि मेरे पिता ने अपने पूरे‌ जीवन समाज सेवा व आमजन की समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया है।

उनकी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव है, वैक्सीन भी लग चुकी है, मगर हीमोग्लोबिन मात्र 4 है। जिस कारण आज सुबह अचानक उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल या अन्य किसी अस्पताल में भर्ती कराकर विशेष स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा दें, जिससे उनकी जान बच सके।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...