Breaking News

म्यूजिक लवर्स को SONY का तोहाफा, ऑडियो प्रोॉक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर

सोनी इंडिया ने विश्व संगीत दिवस (21 जून) के चलते अपने ऑडियो प्रोॉक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर दिए. सोनी ने म्यूजिक लवर्स को शानदार अनुभव देने के लक्षय से हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी स्पीकर, साउंडबार और होम थियेटर्स पर ऑफर्स दी हैं जोकि 19 जून से 28 जून 2020 तक वैध होंगी. ये ऑफर भारत में सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), www.ShopatSC.com पोर्टल, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.आइये जानते हैं कि कंपनी ने किन प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाई हैं.

Sony WH-1000XM3 की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती हो गई है. इस हेडफोन की बैटरी लाइफ 30 घंटे की है. इसमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. अब इस न्वाइज कैंसिलेशन हेडफोन को 24,990 रुपये में ShopatSC.com के जरिए उपलब्ध किया गया है. 35 घंटों के बैटरी बैकअप वाले Sony WH-H910N हेडफोन को अब 4,000 रुपये की कटौती के साथ 18,891 रुपये में खरीदा जा सकता है.

सोनी ने बजट रेंज के हेडफोन की कीमत में 40 फीसदी तक की कटौती कर दी है. इन सभी हेडफोन की कीमतें 500 रुपये से लेकर 3,500 रुपये के बीच हैं. कटौती के बाद Sony WI-C200 को 1,899 रुपये और Sony WI-C310 को 2,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं Sony WI-C400 को 3,591 रुपये और Sony WH-CH510 को 3,290 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

सोनी के एक्स्ट्रा बास स्पीकर्स पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इनकी कीमत में कंपनी ने 8,000 रुपये तक की कमी की है. इनमें स्पीकर मॉडल SRS-XB402M, SRS-XB41, SRS-XB32 और SRS-XB12 आदि शामिल हैं. इनके अलावा Sony SRS-XB402M ब्लूटूथ एक्स्ट्रा बास पोर्टेबल स्पीकर अब 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें एलेक्सा की सपोर्ट भी दी गई है. इसी तरह Sony SRS-XB41 एक्स्ट्रा बास पोर्टेबल वाटरप्रूफ वायरलेस स्पीकर को 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...