इंदौर टेस्ट में जीत के साथ ही हिंदुस्तान का बांग्लादेश के विरूद्ध टेस्ट में कभी न हारने का रिकॉर्ड बरकरार है। यह हिंदुस्तान की बांग्लादेश पर यह दस मैचों में आठवीं जीत है। विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रतिनिधित्व में हिंदुस्तान ने दसवीं बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की जो भारतीय रिकॉर्ड है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में हिंदुस्तान ने नौ मैच पारी के अंतर से जीते थे।
भारत ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच पारी से जीता है। बांग्लादेश के विरूद्ध इंदौर टेस्ट से पहले हिंदुस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे व रांची में पारी से मात दी थी। इस मुद्दे में हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान की बराबरी की है। ऑस्ट्रेलिया ने 1930-31 में वेस्टइंडीज को लगातार 3 टेस्ट में पारी से हराया था। वहीं पाकिस्तान ने 2000-01 में बांग्लादेश को लगातार 3 टेस्ट मैचों में पारी से धूल चटाई थी।