Breaking News

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूएस ओपन से बाहर हुई सोफिया केनिन, ट्वीट कर दी जानकारी

विश्व में पांचवीं रैंकिंग की खिलाड़ी सोफिया केनिन कोरोना के चलते यूएस ओपन से हट गई हैं। केनिन ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

ग्रैंड स्लैम चैंपियन Sofia Kenin कोरोना संक्रमित पाईं गईं हैं। जिसके बाद उन्होंने आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। बता दें, उन्होंने कोरोना वैक्सीन का डोज भी ले लिया था। इसके बाद भी वो पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 2020 में केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।

केनिन ने लिखा, ‘मैं निराशा के साथ यह लिख रही हूं कि हाल ही में मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। इसलिए मैं अगले सप्ताह यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी। सौभाग्य से मेरा टीकाकरण हो रखा था और लक्षण मामूली है।’

उन्होंने आगे लिखा, मैं अगले कुछ हफ्तों में स्वस्थ होकर फिर से खेलने की तैयारी करने की प्लानिंग कर रही हूं। मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।  इस साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट सोमवार यानी 30 अगस्त से शुरू हो रहा है।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...