Breaking News

सब्जियों को हाथों से छांटना हो सकता है घातक, रखें ये सावधानियां

कोरोना वायरस का संक्रमण किसी भी माध्यम से आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है। इसी कारण इसके संक्रमण से बचने के लिए व्यक्ति को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

यहां तक उसे थड़ी, ठेले या सब्जी मंडियों से भी सब्जी खरीदते समय सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान सब्जियों को छांट कर खरीदना किसी भी व्यक्ति के लिए भारी पड़ सकता है।

सब्जियों को छांटने समय उन पर सैकड़ों हाथ लगते हैं। इस दौरान एक भी संक्रमित व्यक्ति का इन पर हाथ लग गया तो ये सब्जियां ही आपको कोरोना से संक्रमित कर देंगी।

डॉक्टरों के अनुसार, सब्जी को खरीदते समय उन्हें बिल्कुल भी हाथ नहीं लगाना चाहिए। जहां तक संभव हो सके सब्जी विक्रेता के हाथ से ही सब्जियां खरीदें। सब्जी विक्रेताओं को हाथों में ग्लव्स पहना चाहिए।

इस संबंध में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जयपुर में हाल ही में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि वह किसी ठेले से सब्जी खरीदने के दौरान ही संक्रमित हुआ था। हालांकि अभी व्यक्ति की इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...