कोरोना वायरस अभी तक दुनियाभर में दो लाख से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। जबकि इस वायरस की चपेट में दुनियाभर से तीस लाख से अधिक लोगों आ चुके हैं। किसी ने इस वायरस के कहर के बारे में कल्पना भी नहीं की होगी। इस वायरस को लेकर एक भविष्वाणी भी वायरल हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया है कि 465 साल पहले नास्त्रेदमस ने कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी की थी। एक सोशल मीडिया यूजर मार्को मलाकारा ने लिखा कि दुनिया में फैला कोरोनो वायरस का कहर वही संकट है जिसकी 465 साल पहले भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी।
कई ऑनलाइन थियोरिस्ट्स का भी यही मानना है कि भविष्यवक्ता माइकल डी नास्त्रेदमस ने 15वीं शताब्दी में एक भयंकर महामारी के फैलने की आशंका थी। उनकी भविष्यवाणियां रहस्यमयी वाक्यों के रूप में सामने आई है। उनकी भविष्यवाणियां पहली बार 1555 में सभी के सामने आई थी। दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।