औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गुरुवार को शहर की सड़कों पर पैदल कर दुकानदारों व आम नागरिकों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने व कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को दृष्टिगत आज शाम पुलिस फोर्स के साथ शहर के मुख्य मार्गों व बाजार में पैदल गस्त कर माइक के माध्यम से दुकानदारों व आम नागरिकों से अनिवार्य रूप से मास्क लगाने तथा कोविड के नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने की अपील की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा कहा गया कि कोविड के नियमो का पालन करने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि कोरोना नियमों का पालन न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध बिधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उनके साथ में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक राजदेव प्रजापति, निरीक्षक एलआईयू औरैया व यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर