अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने रविवार को साथी समागम समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। शहर के एक होटल में आयोजित साथी समागम समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उन्हें नए साल की बधाई दी और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार हो जाने का आह्वान भी किया।
श्री सिंह ने इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों से अवगत कराना होगा।
ठंड में कम्बल वितरण, गरीबों का सहयोग व जरूरतमंदों की सेवा ही है सच्ची मानवता- बृजेश सिंह
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब प्रदेश में सरकार थी तो समाज के हर वर्ग में खुशहाली थी। हर वर्ग आगे बढ़ रहा था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्र और प्रदेश सरकारों ने समाज के हर वर्ग को प्रताड़ित कर रखा है।
श्री पांडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। क्योंकि 2027 के विधानसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। स्वागत के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी पूर्व एमएससी लीलावती कुशवाहा रही।
जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि नए वर्ष पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। अवसर पर अयोध्या विधानसभा महासचिव गोपीनाथ वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,हलीम पप्पू , जगन्नाथ यादव, शहबाज लकी, अपर्णा जयसवाल, शावेज़ जाफरी, औरौनी पासवान, विद्या भूषण पासी, विशाल पाल सहित बडी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह