Breaking News

मनरेगा के श्रमिकों का पैसा नहीं मिलने पर आठ ब्लॉक के प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

  • मुख्य विकास अधिकारी ने 7 दिन में काम पूरा करने का ग्राम प्रधान संघ को दिया आश्वासन 

  • 2-5 वर्ष से ज्यादा एक ही ब्लॉक पर एक ही गांव सभा में जो सचिव तैनात है, उनको दूसरे ब्लॉक ट्रांसफर करें 

  • 3– 5 वर्ष से ज्यादा एक ही ब्लॉक पर सफाई कर्मी को एक दूसरे ब्लॉक पर ट्रांसफर करें 

  • पैसा अगर नहीं आया तो 5 मई को जिले भर के प्रधान करेंगे आंदोलन, होगा मनरेगा के कार्य का बहिष्कार – राकेश कुमार सिंह 

  • Published by- @MrAnshulGaurav
  • Monday, April 25, 2022

वाराणसी। मनरेगा में श्रमिकों का पैसा व पक्के काम का पैसा समय से न आने को लेकर ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह. सोमवर को, आठों ब्लाक के प्रधानों संग सैकड़ों की संख्या में कचहरी पहुंचे। वहाँ विकास भवन में राकेश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को सौंपा ज्ञापन और समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने 7 दिन में काम पूरा करने का ग्राम प्रधान संघ को दिया आश्वासन।

आठ ब्लॉक के प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की वाराणसी जनपद के आठों ब्लॉक के समस्त प्रधान बहुत दिनों से काफी परेशान हैं। मनरेगा योजना में जैसी श्रमिक काम किए हैं व पक्का काम गांव सभा में हुआ है, उसका कई महीनों से पेमेंट नहीं आ रहा है। इससे प्रधान के घर पर श्रमिक आकर सुबह शाम धरना दे रहे हैं। पक्के काम के हुए मटेरियल का पैसा दुकानदारों को न मिलने से उनके द्वारा प्रधान को अनाप-शनाप बोला जा रहा है। कृपया भुगतान समय से कराने का कष्ट करें। ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी से ज्ञापन में लिखे हुए मांगों को पूरा करने का निवेदन किया है। उन्होंंने कहा कि मनरेगा के कच्चे पक्के काम का भुगतान तत्काल कराने का कष्ट करें।

जिले में उपस्थित प्रधान संगठन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री मधुबन यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ,जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बेचू चौहान, जिला सचिव केशव प्रसाद पटेल व जिला उपाध्यक्ष चंदगी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष राम मूरत यादव इत्यादि प्रधान उपस्थित रहे ||

रिपोर्ट – जमील अख्तर

About reporter

Check Also

पहले चरण के मतदान से पहले मायावती ने की अपील, वोट खरीदने, लूटने को लेकर रहें सावधान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पहले चरण के मतदान ...