Breaking News

एकेटीयू में स्टार्टअप संस्कृति और टीम बिल्डिंग पर विशेष सत्र

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कलाम इनक्यूबेशन सेंटर ने शनिवार को ‘मेंटोर ऑवर: स्टार्टअप टीम बिल्डिंग’ विषय पर एक खास सत्र आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों और स्टार्टअप्स को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में टीम बनाने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और स्टार्टअप संस्कृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना था।

एकेटीयू में स्टार्टअप संस्कृति और टीम बिल्डिंग पर विशेष सत्र

इस सत्र के मुख्य वक्ता कॉर्पोरेट डायरेक्टर और स्टार्टअप इंडिया मेंटर कैप्टन आरडी रंजन रहे। उन्होंने टीम निर्माण, लक्ष्य निर्धारण, संसाधनों के सही उपयोग और नेतृत्व में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों व उनके समाधानों पर अपने मूल्यवान अनुभव साझा किए।

एनसीसी एडवेंचर कोर्स कैंप: 64 यूपी बटालियन लखनऊ विश्वविद्यालय की कैडेट ने अरुणाचल प्रदेश में सफलतापूर्वक कोर्स पूरा किया

कार्यक्रम में प्रो राजीव कुमार और डॉ अनुज कुमार शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सत्र की शुरुआत अनुराग त्रिपाठी ने की, जबकि स्वागत वंदना शर्मा ने किया। ‘मेंटोर ऑवर’ प्रतिभागियों के लिए एक प्रेरक अनुभव साबित हुआ, जिसने उन्हें भविष्य में टीम प्रबंधन, नेतृत्व विकास और अपनी स्टार्टअप यात्रा में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।

About reporter

Check Also

कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ…गंगा और शिव को समर्पित, दक्षेश्वर बनकर एक माह कनखल में बिताएंगे आशुतोष

हरिद्वार:  हरिद्वार कांवड़ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है। श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से ...