● नवयुग कन्या महाविद्यालय की तनु सारस्वत को प्रथम एवं शशि त्रिवेदी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ
लखनऊ। अलीगंज में चल रहे यूपी महोत्सव के अंतर्गत भारतीय दार्शनिक मंच के सौजन्य से आत्मनिर्भर भारत का दर्शन विषय पर संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें नवयुग कन्या महाविद्यालय की तनु सारस्वत को प्रथम एवं शशि त्रिवेदी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति प्रकाश पांडे महानिदेशक (विशेष) अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र नवयुग कन्या महाविद्यालय, लखनऊ) डॉ. रेनू चौधरी (असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शनशास्त्र, प्रयागराज) एवं सुश्री अंबर परवेज (कार्यक्रम संयोजक बीबीडी रेडियो) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बिंदु जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीमा गुप्ता (सांस्कृतिक सचिव, यूपी महोत्सव) तथा भारतीय दार्शनिक मंच के संस्थापक डॉ सतीश कुमार तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संदीप कुमार चौरसिया उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन सह-समन्वयक डॉ. ऋचा आर्या द्वारा दिया गया।
नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मंजुला उपाध्याय ने महाविद्यालय की छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/05/d85fd325-de80-4204-93b9-e2dc229aabfc.jpg)