• अविवि में शोध प्रविधि विषय पर आयोजित कार्यशाला सम्पन्न।
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शोध प्रविधि विषय पर आयोजित एक सप्ताह के कार्यशाला का समापन हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो आरएन राय ने छात्रों को बताया कि हर क्षेत्र में शोध की मांग बढ़ी है। परिणामों को प्राप्त करने के लिए शोध प्रविधि सहायक है।
👉कुलपति ने पांच दीए जलाकर दीपोत्सव की सफलता के लिए की मनोकामना
उन्होंने कहा कि शोध से छात्रों में व्यक्तित्व विकास होगा और रोजगार से जुड़ने कर संभावनाएं बनेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने प्रतिभागियों को केस स्टडी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे वास्तविक समस्या को अच्छी तरीकें से समझने के साथ नए आयाम दे सकते है। इसके साथ ही प्रो सिंह ने शोध प्रविधि के अन्य विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में डॉ राणा रोहित सिंह ने छात्र छात्राओं को इस तरह के कार्यशाला में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया और प्रश्नावली प्रविधि से किस प्रकार निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। इस प्रविधि से अभिसिंचित किया। कार्यक्रम में प्रो शैलेन्द्र वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजित हुए कार्यशाला का विवरण प्र्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
👉अभिवादन में भी दिखे अयोध्या की संस्कृतिः प्रो सिंह
कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ आशुतोष पांडेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ अनिता मिश्रा, डॉ प्रवीन राय, डॉ कविता श्रीवास्तव, योगेश दीक्षित, डॉ श्रीश अस्थाना, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ रामजी सिंह, डॉ कापिल देव, डॉ आशीष पटेल, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ सूरज सिंह, अंकित कुमार भट्ट, विवेक बालियान, सलिल कुमार, ऋषिका जायसवाल, श्रीकांत जोशी और अमित कुमार शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह