चौरी चौरा/गोरखपुर। चौरीचौरा के जे.बी महाजन महिला महाविद्यालय में नारी सुरक्षा को लेकर गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ चौरीचौरा प्रवीण कुमार सिंह ने नारी सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए जानकारी दिया तथा महिला उत्पीड़न की धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में आत्मबल का बड़ा योगदान होता है। किसी भी घटना दुर्घटना में महिलाओं को अपने साहस और धैर्य का परिचय देना चाहिये। उन्होंने महिलाओं को आईपीसी के 294, 304, 306, 312, 313, 326ए, 354, 354ए, 354बी, 354सी, 354डी, 363, 366, 372, 373, 376, 494, 498ए, 159 जैसी विभिन्न धाराओं के संबंध मे सजा के बारे में जनकारी दी।
Tags accident big contribution Chauri chaura CO awareness courage currents introduction IPC patience self-confidence in security Self-Realization Women's College Women's oppression Women's Protection Women's Security Workshop
Check Also
शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण
शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...