Breaking News

नारी सुरक्षा में आत्मबल का बड़ा योगदान: प्रवीण

चौरी चौरा/गोरखपुर। चौरीचौरा के जे.बी महाजन महिला महाविद्यालय में नारी सुरक्षा को लेकर गुरुवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीओ चौरीचौरा प्रवीण कुमार सिंह ने नारी सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए जानकारी दिया तथा महिला उत्पीड़न की धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में आत्मबल का बड़ा योगदान होता है। किसी भी घटना दुर्घटना में महिलाओं को अपने साहस और धैर्य का परिचय देना चाहिये। उन्होंने महिलाओं को आईपीसी के 294, 304, 306, 312, 313, 326ए, 354, 354ए, 354बी, 354सी, 354डी, 363, 366, 372, 373, 376, 494, 498ए, 159 जैसी विभिन्न धाराओं के संबंध मे सजा के बारे में जनकारी दी।

About Samar Saleel

Check Also

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषोन्नति योजना कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, (Additional Secretary and Financial Advisor) भारत ...