इटावा। अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम एवं थाना इकदिल पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। थाना अंतर्गत ग्राम लुधियात में बकरी की चोरी के दौरान युवती को बाइक सवारों ने गोली मार दी थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा था।
जहाँ युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए पीजीआई सैफई भेजा दिया गया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी के लिए
क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस की 2 टीम गठित कर ममाले का खुलासा करने के लिए लगाया था।
टीम में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज पुठिया पुल थाना इकदिल क्षेत्र से 2 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर महज कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ़ आर्म्स एक्ट एवं विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह