कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इसी सप्ताह अगले एक-दो दिन में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती 2019 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है क्योंकि एसएससी सीएचएसएल की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 से शुरू होगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल/10+2 लेवल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जनवरी 2020 तक किए जा सकेंगे।
SSC CHSL 2019 की परीक्षाएं कर्मचारी चयन आयोग 16 से 27 मार्च 2020 तक स्टेज 1 परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती के लिए 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न श्रेणी के पदों पर नियुक्ति होनी है। SSC CHSL परीक्षा शेड्यूल या SSC CHSL Exams date sheet डाउनलोड करने लिए आयोग की आधिकारि वेबसाइट ssc.nic.in को लगातार विजिट करते रहें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो परीक्षाएं देनी होंगी। पहले चरण की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इससे पहले जो सीएचएसएल भर्ती निकली थी उसमें 18 से 27 साल के उम्र के लोग आवेदन कर सकते थे। संभवत: इस बार भी यही योग्यता हो सकती है।
एसएससी सीएचएसएल वेतन-
चयनित उम्मीदवारों का पे स्केल- 5200 – 20200 और 5200 – 20400 रुपए हो सकता है।
सरकार ने कहा- SSC भर्ती के जरिए 2020 तक भरे जाएंगे 108338 पद-
केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 6.83 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार में स्वीकृत पदों की संख्या 38,02,779 है और एक मार्च, 2018 तक 31,18,956 पद भरे हुए थे। इस तरह 6,83,823 पद केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े हैं।
उन्होंने कहा, ”खाली पदों को भरने के लिए भर्ती की एक सतत प्रक्रिया है। जब तक किसी विभाग में खाली पदों को भरा जाता है, नये रिक्त पद हो जाते हैं। सिंह ने कहा कि जब कोई पद दो या तीन साल से अधिक समय तक खाली रहता है तो इसे समाप्त माना जाता है। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा रिक्त पदों की दी गयी जानकारी के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 2019-20 के दौरान 1,08,338 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।