भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक राम पटेल ने आज यूपी के सोनभद्र में एक नहीं तीन तीन फिल्मों का मुहूर्त किया है। कोरोना काल के बाद जब देश अनलॉक 4 की तरफ बढ़ चुका है, ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर फिल्मों का मुहूर्त किया गया है। ये तीनों फिल्म साफ सुथरी और पारिवारिक होंगी। इसकी घोषणा मुहूर्त के वक्त फिल्म के निर्माता अरूण कुमार दुबे ने की।
इससे पहले सोनभद्र स्थित आस्था का केंद्र माता वैष्णो देवी की मंदिर में विधिवत पूजा के साथ फिल्म का मुहूर्त संपन्न हुआ। जिसमें निर्देशक राम पटेल, निर्माता अरूण कुमार दुबे, रमेश कुमार, अभिनेता प्रेम सिंह, पीआरओ संजय भूषण पटियाला समेत स्थानीय कलाकार भी उपस्थित रहे। निर्देशक राम पटेल ने बताया कि अभी एक फिल्म का नाम फाइनल हो चुका है-“तिलकहरू”। इसके अलावा दो फिल्म प्रोडक्शन नंबर 4 और 5 के नाम से शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि इन फिल्मों का निर्माण रीगल फिल्म एंड म्यूजिक प्रोडक्शन के द्वारा सद्गुरू इंटरटेंमेंट हाउस के बैनर तले किया जायेगा। इन तीनों फिल्मों की कास्टिंग हो चुकी है। प्रेम सिंह तीनों फिल्मों की लीड रोल में हैं। इसके अलावा श्रुति राव, सत्यप्रकाश सिंह, जे.पी. सिंह, साहब लाल धारी, जे.के. चौहान, अरूण कुमार दुबे, धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार, उदय श्रीवास्तव और पारूल पटेल भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। प्रोडक्शन नंबर 4 में अतुल सिंह भी होंगे। उन्होंने कहा कि हम फिल्म के जरिये स्वस्थ मनोरंजन के साथ संदेश देना चाहते हैं।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल