Breaking News

SSC GD: 25,271 पदों के लिए हुई परीक्षा की Answer Key जल्द होगी आउट, उम्‍मीदवार यहाँ करें चेक

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा अब खत्‍म हो चुकी हैं. एग्‍जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई फेज़ में आयोजत किए गए हैं.

कुल 25,271 कांस्‍टेबल (GD) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. केवल वे ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बनेंगे जो लिखित परीक्षा क्‍वालिफाई करेंगे.

आयोग ने आंसर की जारी करने की डेट अभी घोषित नहीं की है. संभव है कि प्रोविजनल आंसर की दिसंबर के अंत तक जारी कर दी जाएंगी. इसपर उम्‍मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी. उम्‍मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी.

परीक्षा कई डेट्स पर आयोजित की गई है इसलिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार निर्धारित कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करेंगे, वे फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. फिजिकल टेस्‍ट के एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज़ किए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

Ek ped Maa Ke Naam : नवयुग कन्या महाविद्यालय परिसर में लगाए गए 200 पौधे

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय (Navyug Kanya Mahavidyalaya) परिसर में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय (Professor ...