लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट “लखनऊ मेट्रो” आम आदमी के लिए बिलकुल करीब होती दिख रही है । अब लखनऊ मेट्रो 2 टेस्ट के बाद आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी । संभवतः लखनऊ मेट्रो मे 26 मार्च 2017 के बाद आम आदमी से सवारी कर सकेंगे । इसके लिए मंगलवार को एक टेस्ट किया जाना है । यह टेस्ट 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से किया जाएगा । इसके बाद इसके बाद रेलवे कमिश्नर इसकी सेफ़्टी की जांच करेंगे । जांचोप्रान्त रेलवे मंत्रालय मेट्रो को हरी झंडी दे देगा । गौरलब है है की बीते 1 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव व सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने लखनऊ मे मेट्रो का शुभारंभ किया था । बताते चलें 4 कोच वाले इस मेट्रो का बीते दिनों 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से सफल ट्रायल किया जा चुका है ।
Tags lucknow metro
Check Also
ढाका में निकाली गई 400 साल पुरानी भव्य रथ यात्रा, पूरे जुलाई भर चलेगा मेला
🔊 खबर सुनने के लिए क्लिक करें Published by- @MrAnshulGaurav Tuesday, July 05, 2022 नई दिल्ली। ...