लखनऊ-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट “लखनऊ मेट्रो” आम आदमी के लिए बिलकुल करीब होती दिख रही है । अब लखनऊ मेट्रो 2 टेस्ट के बाद आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी । संभवतः लखनऊ मेट्रो मे 26 मार्च 2017 के बाद आम आदमी से सवारी कर सकेंगे । इसके लिए मंगलवार को एक टेस्ट किया जाना है । यह टेस्ट 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से किया जाएगा । इसके बाद इसके बाद रेलवे कमिश्नर इसकी सेफ़्टी की जांच करेंगे । जांचोप्रान्त रेलवे मंत्रालय मेट्रो को हरी झंडी दे देगा । गौरलब है है की बीते 1 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव व सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने लखनऊ मे मेट्रो का शुभारंभ किया था । बताते चलें 4 कोच वाले इस मेट्रो का बीते दिनों 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से सफल ट्रायल किया जा चुका है ।
Tags lucknow metro
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...