Breaking News

बस से टक्कर, Eeco सवार पांच सवारियां घायल

फ़िरोज़ाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र एनएच 2 रोड पर मंगलवार सुबह Eeco ईको वाहन में एक बस ने टक्कर मार दी। जिससे ईको सवार पांच सवारियां घायल हो गईं। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।

Eeco सवारों का ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार

जिला अस्पताल में ये जानकारी देते हुए घायल कासगंज के मोहल्ला मोहन निवासी 60 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र रामस्वरूप ने बताया कि वे यहां थाना उत्तर क्षेत्र सत्यनगर निवासी दीपक के यहाँ जन्मदिन कार्यक्रम में आये थे। वहां से आज सुबह ईको वाहन में सवार हो घर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया। अन्य घायलों में उनकी पत्नी 55 वर्षीय विरमा देवी, बेटा 26 वर्षीय सुनील, आठ वर्षीय मधु पुत्री रवि, कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र पचुकी निवासी 54 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र सोनपाल आदि हैं।, जिनका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

  • एसओ मटसैना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया ईको वाहन और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ।

♦अन्य खबरें♦

 आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में 2 की मौत

थाना नगला खंगर क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज तड़के हुए हादसे में दो लोडिंग वाहन, एम्बुलेन्स, बुलेरो आपस मे टकरा गए। जानकारी के मुताबिक पीछे से आ रही बोलेरो ने पिकप में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ये दुर्घटना घटित हो गयी। इस दुर्घटना में सोनू नाम के करीब 25 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई जबकि साथी 30 वर्षीय सोनू पुत्र रामसेवक निवासी विधूना औरैया घायल हो गया। एसओ नगला खंगर ने घटना के ट्रामा सेंटर में पुष्टि फतेहपुर निवासी 40 वर्षीय दयावीर पुत्र रामदास की भी मौत होने की पुष्टि की।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...