Breaking News

Seri : प्रधान द्वारा छात्रों को वितरित किये गए फल व पुस्तकें

हरचंदपुर(रायबरेली)। सेरी Seri  में बने प्राइमरी पाठशाला विद्यालय स्कूल में पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में पंचायत प्रधान संतराम ने नंदिनी, साबिया, संध्या, आदर्श आदि छात्र/छात्राओ को पुस्तकें वितरित की।

Seri : बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाएं

पंचायत प्रधान संतराम ने छात्रों को पुस्तकें भेंट की और कहा कि सरकारी विद्यालयों में सरकार निशुल्क भोजन, निःशुल्क पुस्तकें, निशुल्क यात्रा, अनेक प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

प्रधानाचार्य शरद द्विवेदी ने कहा, ” हमारी कोशिश रहेगी कि इतनी सुविधाएं होने के उपरांत सरकारी स्कूलों के बच्चों की संख्या में न्यूनता न आए। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के गुर सिखाएं और नशे जैसी बुराई से दूर रहने की प्रेरणा दी ।

प्रधानाचार्य शरद द्विवेदी ने कहा कि यदि सभी बच्चे सत्र प्रारंभ होते ही अपने लक्ष्य निर्धारित कर लें तो कोई भी ताकत आपको मंजिल पर पहुंचने से नहीं रोक सकती।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शरद द्विवेदी सहायक शिक्षिका ज्योति सिंह, शालिनी शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


अन्य ख़बरें

⇒ संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

भदोखर(रायबरेली)। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया स्थित झल्लेश्वर मंदिर के चबूतरे पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पाया गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जिला अस्पताल में जाँच कर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक नयापुरवा मजरे कनौली, थाना भदोखर निवासी शमशेर यादव( 32 वर्ष)पुत्र रामेश्वर यादव है।

  • मृतक के शरीर पर कहीं कोई जाहिरा चोट नहीं है, संभवतः हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा/मनीष अवस्थी

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...