Breaking News

समाजसेवी चिकित्सक की प्रतिमा का हुआ अनावरण, सांसद भोले सिंह ने केके महाविद्यालय में किया प्रतिमा का अनावरण

• दो वर्ष पूर्व कोराना संक्रमण से हुआ था निधन

बिधूना। दो वर्ष पूर्व कस्बा के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं चिकित्सक रहे डाक्टर के.के. सिंह का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। शुक्रवार को अकबरपुर क्षेत्र के भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा स्व. डाक्टर सिंह द्वारा स्थापित कर्मक्षेत्र महाविद्यालय उसराह में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस मौके पर सांसद भोले सिंह ने कहा कि डाक्टर सिंह को याद करते हुए कहा कि वह बहुत ही सरल व मिलनसार व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा व जनहित के कार्यो के प्रति सर्मपित कर दिया। कहा कि वह धरमंगदपुर जैसे छोटे से गांव से आकर बिधूना में बसे और न केवल अपनी बल्कि अपने पूरे परिवार की पहचान बनायी। कहा कि डा. सिंह ने 15 साल पहले बिधूना ब्लाक प्रमुख बनने का सपना देखा था वह उस समय तो ब्लाक प्रमुख नहीं बन सके। लेकिन उनके ही सतकर्मा का फल है कि आज उनके छोटे भाई की धर्मपत्नी बिधूना की ब्लाक प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि माता पिता का हमेशा सम्मान होना चाहिए। डा. सिंह ने उसराह में महाविद्यालय बनाने के साथ यहां पर अपने पिता के नाम महेन्द्र नगर बसाने की भी शुरूआत की थी। कहा कि वह माता पिता के सम्मान के साथ हमेशा परिवार को साथ लेकर चले। सांसद ने परिजनों से अपेक्षा की वह भी डा. साहब की तरह समाज सेवा में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिधूना से हमारा संबंध रोटी-बेटी का रहा है जिस कारण यहां के प्रत्येक गांव से परिचित होने के साथ वहां के लोगों से व्यक्तिगत संबंध भी हैं। उन्होंने कहा कि मैं डा. साहब की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं।

इस मौके पर स्व. डाक्टर के.के. सिंह की धर्मपत्नी डाक्टर नीरज सिंह, पुत्र अभिषेक सिंह, भाई अशोक कुमार सिंह, गोविन्द प्रताप सिंह, अरूण कुमार सिंह व डाक्टर अतुल कुमार सिंह के अलावा छोटे भाई की पत्नी एवं बिधूना की ब्लाक प्रमुख गीता सेंगर, भतीजे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श सेंगर व डाक्टर राहुल सेंगर आदि परिजन मौजूद रहे जिन्होंने मुख्य अतिथि सांसद भोले सिंह को बुके भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयवीर सिंह कुशवाह व संचालन अनिल शुक्ला ने किया।

स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन – स्व. डाक्टर केके सिंह की द्वितीय पुण्य्तिथि पर आयोजित प्रतिमा अनावरण के मौके पर महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें सीएचसी बिधूना के डा. प्रवीन सक्सेना, डा. अजय गौर, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता, नीरज गुप्ता, विवेक राजपूत के अलावा स्टाफ नर्स बेबी, शिवानी, दीक्षा व निशा आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद सिंह राणा, ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह ऋषि, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व प्रमुख राजेश सिंह चौहान, डाक्टर घनश्याम सिंह सेंगर, भाजपा के जिला मंत्री ऋषि पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रमेश गुप्ता के अलावा खंड विकास अधिकारी जितेन्द्र बाबू यादव, डाक्टर एस.पी. सिंह चौहान, डा. श्याम नरेश दुबे, घनश्याम दास गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह चौहान आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/संदीप राठौर चुनमुन

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...