Breaking News

एसटीएफ ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने सोमवार को महाराष्ट्र के पुणे और मुम्बई जनपदों से छापेमारी कर पेट्रोल पम्पों के लिए चिप बनाने व बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
यूपी एसटीएफ ने पिछले दिनों लखनऊ में चलाये पेट्रोल पम्पों के चेकिंग अभियान से पहले राजेन्द्र नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। जिसकी निशानदेही पर महानगर के प्रमुख पम्पों पर एक साथ छापेमारी की गयी थी और 22 लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ की एक टीम ने बिहार से एक युवक को गिरफ्तार किया था और लगातार चिप की जांच टीमें कर रही थी। पेट्रोल पम्पों में लगने वाले चिप की पड़ताल करते हुए यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को अहम सुराग मिले थे। उनके टीम के सदस्य डा. अरविन्द ने इसके तार महाराष्ट्र से जोड़ कर बताया था और इसके बाद से एसटीएफ की टीमें वहां छापेमारी के लिए एक्जेक्ट लोकेशन की तलाश कर रही थी।इसी बीच सुबह से महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए यूपी एसटीएफ की टीम ने पेट्रोल चोरी करने वाली चिप और उसे चलाने वाले रिमोट को बनाने और बेचने वाले दो बदमाशों मुम्बई निवासी हरिशचन्द्र शेट्टी व पुणे निवासी अविनाश मनोहर नाइक को करीब सौ से ज्यादा माइक्रो चिप, 177 रिमोट कार्ड, आस्किलोस्कोप, प्रोग्रामर सहित अन्य उपकरणों साथ गिरफ्तार कर लिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...