Breaking News

शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त पर लगाम; सेंसेक्स 131 अंक टूटा, निफ्टी 25400 के नीचे

शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी बढ़त पर बुधवार को लगाम लग गई। आईटी, फार्मा, मेटल और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट के कारण फेड के फैसले के पहले प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर पड़ गए।

हफ्ते के तीसरे काराबेारी दिन सेंसेक्स 131.43 (0.15%) अंकों की गिरावट के साथ 82,948.23 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 41.00 (0.16%) अंक फिसलकर 25,377.55 पर पहुंच गया। क्लोजिंग से पहले सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर क्रमश: 83,326.38 और 25,482.20 पर पहुंचने में सफल रहे।

बुधवार के कारोबारी सत्र के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

निफ्टी में बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान 200 अंकों के दायरे में कारोबार होता दिखा। इस दौरान, इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स 6.2% बढ़कर 13.37 पर पहुंच गया। निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और विप्रो टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे।

About News Desk (P)

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...