Breaking News

शेयर मार्केट में इस हफ्ते देखने को मिला घरेलू और विदेशी कारकों से भारी उतार-चढ़ाव

भारतीय शेयर मार्केट ( indian stock market ) में इस हफ्ते घरेलू और विदेशी कारकों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( sensex )  निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) ने नयी बुलंदियों को छुआ, लेकिन देश के जीडीपी ( GDP ) के आंकड़े निर्बल आने से हफ्ते के आखिरी सत्र में मार्केट की तेजी पर ब्रेक लग गया  सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 12,000 के ऊपर रहा. हालांकि पिछले साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स  निफ्टी में एक प्रतिशत से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई.

ः-

कुछ ऐसी देखने को मिली तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले हफ्ते के मुकाबले 434.40 अंकों यानी 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,793.81 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 141.65 अंकों यानी 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,056.05 पर बंद हुआ. बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले हफ्ते के मुकाबले 346.19 अंकों यानी 2.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,084.86 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 206.79 अंकों यानी 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,560.57 पर रहा.

ः-

सप्ताहभर में कुछ ऐसा रहा बाजार
अमेरिका  चाइना के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट से उत्साहित विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से हफ्ते की आरंभ में सोमवार को सेंसेक्स 529.82 अंकों यानी 1.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ  निफ्टी भी 164.60 अंकों यानी 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,079 पर ठहरा.

हालांकि हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में मंगलवार को महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रमों से मार्केट पर विकवाली का दबाव दिखा, जिससे सेंसेक्स 67.93 अंक फिसलकर 40,821.30 रुका  निफ्टी भी 36.05 अंक नीचे फिसलकर 12,037.70 पर बंद हुआ.
अगले सत्र में बुधवार को सेंसेक्स ने 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चढ़कर 41,120.28 की नयी उंचाई बनाई  निफ्टी भी 12,132.45 के रिकॉर्ड स्तर तक उछला. सेंसेक्स बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 199.31 अंकों यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,020.61 पर, जबकि निफ्टी 63 अंकों यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ.

तेजी का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा  सेंसेक्स 109.56 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 41,130.17 पर बंद हुआ, जबकि सत्र के दौरान सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊचे स्तर 41,163.79 को छुआ. निफ्टी भी 53 अंकों की बढ़त के साथ 12,154.30 पर बंद हुआ, जोकि अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है. जबकि निफ्टी कारोबार के दौरान 12,158.80 के सर्वाधिक स्तर तक उछला.

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...